नेत्र जांच एवं आपरेशन शिविर 12 मार्च को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। संत बाबा गेलाराम के 88 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा गोदड़ी वाला धाम और नेत्र चिकित्सालय सेवा सदन भोपाल के सहयोग से 12 मार्च, सोमवार को आंखों की नि:शुल्क जांच एवं आपरेशन शिविर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा।
समिति के सचिव सन्नी चेलानी ने बताया कि 5 मार्च से 11 मार्च तक सुबह सुबह 5:30 से 7 बजे तक योग शिक्षक कमलेश गौर गोदड़ीवाला धाम विशेष स्वास्थ्य शिविर में योग कराएंगे। कार्यक्रम बाबा हरदास राम युवा मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।

error: Content is protected !!