इटारसी। संत बाबा गेलाराम के 88 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाबा गोदड़ी वाला धाम और नेत्र चिकित्सालय सेवा सदन भोपाल के सहयोग से 12 मार्च, सोमवार को आंखों की नि:शुल्क जांच एवं आपरेशन शिविर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा।
समिति के सचिव सन्नी चेलानी ने बताया कि 5 मार्च से 11 मार्च तक सुबह सुबह 5:30 से 7 बजे तक योग शिक्षक कमलेश गौर गोदड़ीवाला धाम विशेष स्वास्थ्य शिविर में योग कराएंगे। कार्यक्रम बाबा हरदास राम युवा मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।