इटारसी। लायंस क्लब के सहयोग से 30 अक्टूबर सोमवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में निशुल्क: नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भोपाल बैरागढ़ सेवा सदन के चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे।
लायंस क्लब साइटफास्ट चेयरमेन लायन जसबीर सिंघ छाबड़ा और क्लब के अध्यक्ष विजय मनवानी ने बताया कि सोमवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरकारी अस्पताल में लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बैरागढ़ सेवा सदन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. पे्ररणा उपाध्याय, डा. रश्मि आटरे, डा.समता पटैल, डा. शुभा राय एवं उनके सहयोगियों की टीम मरीजों की जांच करेंगी। जांच में मोतियाबिंद होने पर मरीजों को आपरेशन के लिए बैरागढ़ ले जाया जाएगा। श्री छाबड़ा ने बताया कि शिविर में मरीजों को किसी प्रकार का खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा। मरीजों के आने जाने एवं खाने पीने की पूरी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। क्लब अध्यक्ष विजय मनवानी ने मरीजों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने की अपील की है।