पंचायत सचिव की घोर लापरवाही, एसडीएम ने किया निरीक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लोकसभा चुनाव के लिए मतदात सूचियों के पुन: निरीक्षण का कार्य चल रहा है और मतदान केन्द्रों पर बीएलओ इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में कुछ मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की लापरवाही की शिकायतें भी मिल रही हैं। खासकर ग्रामीण अंचलों के मतदान केन्द्रों में ऐसी शिकायतें आम हैं। शनिवार को एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने तीन दिन से शिकायत मिलने के बाद ग्राम सोनासांवरी का दौरा किया तो शिकायत सही पायी गयी। अब यहां के बीएलओ और ग्राम पंचायत के सचिव के खिलाफ प्रतिवेदन तैयार करके जिला पंचायत सीईओ के पास भेजा जाएगा और वहां से पंचायत सचिव के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत सोनासांवरी के पंचायत सचिव की पंचायत में नहीं आने की शिकायतें आम हैं। वे ज्यादातर अपने काम पर नहीं आते हैं। केसला से अपडाउन करने वाले पंचायत सचिव कोमल सिंह बट्टी पिछले कई दिनों से लापता हैं, उनकी ग्रामीणों को कोई खबर नहीं है। उनके खिलाफ काफी शिकायतें ग्रामीणों ने एसडीएम वंदना जाट से की हैं। पंचायत सचिव किसी का फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। यहां तक कि ग्राम पंचायत में कभी आते हैं तो नशे में होने की शिकायत भी की गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर आज अधिकारियों ने पंचनामा तैयार किया है। इसकी रिपोर्ट जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजी जाएगी और वहीं से पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

it190119 2

पंचायत सचिव के खिलाफ गंभीर शिकायतें
ग्राम पंचायत सोनासांवरी के सचिव कोमल सिंह बट्टी के खिलाफ ग्रामवासियों ने जो शिकायतें की हैं, आज अधिकारियों के निरीक्षण के वक्त उनमें ज्यादातर शिकायतें सही पायी गई हैं। पंचायत सचिव को मतदाता पुनर्निरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी दी गई थी। वे यहां बूथ लेबल आफिसर थे, लेकिन बूथ पर नहीं बैठते थे। ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से लगातार बूथ पर जा रहे थे, लेकिन उनको बीएलओ नहीं मिल रहे थे। आज एसडीएम वंदना जाट, नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, पटवारी हितेष पटेल की टीम ने जब ग्राम सोनासांवरी पहुंचकर ग्रामीणों से प्राप्त शिकायत की जांच शुरु की और ग्रामीणों से बयान लिए तो ज्यादातर शिकायतें सही पायी गईं।

ऋण मुक्ति योजना में भी थी ड्यूटी

इन दिनों मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण कृषक ऋण मुक्ति योजना का काम चल रहा है। कांग्रेस के संकल्प पत्र की इस महत्वपूर्ण योजना को क्रियान्वित करने के लिए गांवों में फार्म भरवाए जा रहे हैं और ग्राम पंचायत सचिव कोमल सिंह बट्टी की ड्यूटी इस योजना में भी लगायी गई थी। वे गांव में पिछले कई दिनों से नहीं आ रहे हैं, और उनकी अनुपस्थिति में योजना का काम भी प्रभावित हो रहा है। एसडीएम वंदना जाट ने इसे गंभीरता से लेकर नाराजी जतायी है। उन्होंने कहा कि दोनों काम अति महत्वपूर्ण हैं और ऐसे में पंचायत सचिव की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ग्रामीणों की शिकायतें सही हैं, हम प्रतिवेदन सीईओ जिला पंचायत को भेज रहे हैं।

इनका कहना है…!
ग्रामीणों ने बीएलओ नहीं होने की शिकायत की थी। ग्राम सोनासांवरी का पंचायत सचिव ही बीएलओ है, उसकी ड्यूटी कृषक ऋण मुक्ति योजना में भी लगी है। निरीक्षण के वक्त वह दोनों जगह अनुपस्थित था, यह गंभीर मामला है। हम प्रतिवेदन तैयार करके सीईओ जिला पंचायत को भेजेंगे। फिलहाल रोजगार सहायक को ये काम सौंपे गए हैं।
वंदना जाट, एसडीओ

आज एसडीएम के साथ इटारसी के दो मतदान केन्द्र के अलावा ग्राम सनखेड़ा और सोमलवाड़ा में मतदान केन्द्रों का दौरा किया। मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण और कृषण ऋण मुक्ति योजना के काम कैसे चल रहे हैं, इसे देखने गए थे। कुछ जगह पर फार्मों की कमी महसूस की है, उच्च स्तर पर जानकारी देकर और फार्म मंगाए जाएंगे।
एनपी शर्मा, नायब तहसीलदार

error: Content is protected !!