पतंजलि और बीएसएनएल मिलकर करेंगे काम

Post by: Manju Thakur

एकदूसरे के सिम और समृद्धि कार्ड बचेंगे दोनों कंपनियां
इटारसी। भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी और पतंजलि अब व्यवसाय में एक दूसरे को सहयोग करेंगी। दोनों कंपनियों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर हुए करार के बाद आज टीडीएम कार्यालय में मीडिया को यह जानकारी दी गई। इससे पहले राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम में इसकी घोषणा की जा चुकी है। आज यहां टीडीएम एके मेहतो और पतंजलि की ओर से योग प्रशिक्षक कमलेश गौर ने यहां जानकारी प्रदान की है।
मीडिया को टीडीएम ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ है। पतंजलि ने एक समृद्धि कार्ड लांच किया है, इसके माध्यम से हमारे कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को खरीद पर छूट मिलेगी, वहीं पतंजलि के सदस्य कंपनी की सिम बिक्री में हमारी मदद करेंगे। जिले की दूरसंचार व्यवस्था के विषय में श्री मेहतो ने बताया कि नए वीटीएस संस्थापित किए जा रहे हैं, जिनसे स्पीड फोर-जी के जैसी मिलेगी और इसे फावइ जी तक बढ़ाया जा सकता है। होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, हरदा, पचमढ़ी में ये लगाए जा चुके और भी जगह काम चल रहा है। इन शहरों से जो पुराने वीटीएस निकाले जाएंगे वे ग्रामीण अंचलों में लगाए जाएंगे ताकि सारा क्षेत्र कवर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इटारसी और होशंगाबाद में दस-दस नए वीटीएस लगाए जाएंगे। वर्तमान में 120 वीटीएस काम कर रहे हैं तथा 72 नए लगाए जाएंगे जिससे कव्हरेज एरिया बढ़ेगा और सिग्नल की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
योग प्रशिक्षक कमलेश गौर ने बताया कि बीएसएनएल स्वदेशी कंपनी है और हमारा उद्देश्य स्वदेशी को बढ़ावा देना है, इसलिए हमने इस कंपनी के साथ मिलकर हमारी समृद्धि कार्ड स्कीम को लांच किया है। यह कार्ड स्माटकार्ड जैसे काम करेगा जिससे हमारे पतंजलि स्टोर्स से खरीदी पर पांच से दस प्रतिशत की छूट के अलावा बीमा की सुविधा भी मिलेगी। सौ रुपए कीमत के इस कार्ड से एक हजार रुपए और उससे अधिक की खरीद पर दस फीसदी की छूट और बीमा की सुविधा मिलेगी। यह पूरे भारत में पतंजलि के चिकित्सालय और आरोग्य केन्द्र पर चलेंगे। इस अवसर पर दोनों कंपनियों के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!