इटारसी। आज दोपहर इटारसी से आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर के लिए चलने वाली छत्रपाल पहलवान ढाबा लिखी बस के पथरोटा में पलट जाने से दो लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य किया साथ ही एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। घायलों का इलाज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में चल रहा है।मृतकों में बस कंडक्टर नरेन्द्र चौहान और यात्री नाजिमा खातून 45 वर्ष शामिल हैं। करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है।
बताया जाता है कि बस क्रमांक एमपी 39, जेडजी 4118 में कुछ स्कूली बच्चे भी सवार थे। बस पथरोटा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना के बाद गांव के लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य किया। घटना में एक महिला एवं एक पुरुष की मौत की खबर है, फिलहाल मृतक और घायलों के विषय में अधिक जानकारी नहीं है। इधर जिंद बाबा के पास एक ट्रक की चपेट में एक बाइक आने से एक बच्चे की मौत होने की खबर है। एक बाइक क्रमांक एमपी 37, एमएल 9943 का चालक ट्रक क्रमांक आरजे 01, 7472 की चपेट में आ गया।
अधिकारी पहुंचे अस्पताल
बस दुर्घटना की खबर मिलते ही आला अधिकारी घायलों का हाल जानने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल पहुंचे और घायलों ने दुर्घटना को लेकर बातचीत की। एसडीएम टी प्रतीक राव, एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा और नायब तहसीलदार शंकर सिंह रघुवंशी ने घायलों से हाल जाना और डाक्टर्स से बेहतर उपचार देने के लिए निर्देशित किया।
हादसे में घायल यात्री
घायलों में गोकल पुरी उम्र 78 निवासी, नर्मदापुरम, रीना धुर्वे 35, निवासी इटारसी, शाजरा खातून निवासी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री, इठल आदिवासी 40 वर्ष, निवासी ऑर्डनेंस फैक्ट्री, ज्योति इरपाचे पिता कृष्ण चन्द इरपाचे 22 वर्ष, निवासी ऑर्डनेंस फैक्ट्री, स्वनिल वर्मा 47 वर्ष, निवासी ऑर्डनेंस फैक्ट्री, मनीषा 21 वर्ष, निवासी ऑर्डनेंस फैक्ट्री, विठ्ठल पंवार 35 वर्ष, निवासी जामईकलॉ ऑर्डनेंस फैक्ट्री और दिव्या पिता रमेश 29 वर्ष, निवासी ऑर्डनेंस फैक्ट्री के नाम सामने आये हैं।