माशिमं ने दिये कलेक्टर्स को सख्ती से पालन के निर्देश
इटारसी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवी और दसवी की वार्षिक परीक्षाएं विगत 2 और 3 मार्च से चल रही हैं। इन परीक्षाओं में मोबाइल पर प्रतिबंध है, लेकिन मंडल को शिकायत मिल रही है कि कुछ परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल को निर्देश अनुसार प्रतिबंधित नहीं किया है। इसे गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने आदेश जारी कर कहा है कि सख्ती से इस प्रतिबंध को लागू करायें।
प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स के नाम जारी आदेश में माशिमं सचिव ने कहा कि समाचार पत्रों और अन्य सूचना साधनों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल निर्देश अनुसार प्रतिबंधित नहीं किया जा रहा है। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मंडल की परीक्षाओं की गोपनीयता भंग हो सकती है जबकि मंडल के स्पष्ट निर्देश हैं कि केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र वितरण हेतु सील बंद पैकेट का पंचनामा बनाकर खोलने के पूर्व ही केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्र अध्यक्ष, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ के द्वारा लाये गये मोबाइल फोन एकत्र करके केन्द्र अध्यक्ष द्वारा निर्धारित अलमारी में रखकर अलमारी को सील करायेंगे। आदेश में कहा है कि समस्त केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित करें कि मोबाइल का उपयोग परीक्षा केन्द्र पर न किया जाये तथा मोबाइल को निर्देश अनुसार अलमारी में सील किया जाए। इस आदेश के प्रतिपालन में होशंगाबाद जिला शिक्षा अधिकारी ने भी आदेश जारी किये हैं कि इसका सख्ती से पालन कराया जाए।