इटारसी। होशंगाबाद निवासी फिल्म निर्देशक परेश मसीह को फिल्मों में योगदान के लिए दूरदर्शन की शख्सियत कार्यक्रम में शामिल किया है। वे मध्यप्रदेश की शख्सियत बने हैं। जिले के वरिष्ठ पत्रकार और फि़ल्म निर्देशक परेश मसीह दूरदर्शन के शख्सियत की मौजूदगी वाला यह कार्यक्रम भोपाल दूरदर्शन पर मंगलवार सुबह, 8 बजे से 9 बजे तथा बुधवार 7 से 8 बजे प्रसारित होगा।
गौरतलब है कि परेश मसीह ने कई फिल्मों, और टीवी धारावाहिक का निर्देशन किया है। उन्होंने धारावाहिक अलिफ लैला, श्री कृष्णा, इतिहास और कजरी, पलायन अब और नहीं जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।