इटारसी। अनंत चतुर्दशी के दिन जैन समाज का पर्यूषण पर्व भी संपन्न हो गया। समापन अवसर पर सकल जैन समाज ने पालकी यात्रा निकाली जो शहर के बाजार क्षेत्र में होकर गुजरी जहां समाज के लोगों ने पूजा-आरती की।
दस दिनों तक चले जैन समाज के दशलक्षण पर्व का अनंत चतुर्दशी के दिन समापन हो गया। इस दौरान जैन मंदिरों से पालकी यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में समाज के महिला-पुरुषों और बच्चों ने शामिल होकर श्रद्धा व्यक्त की। समाज के लोगों ने समापन अवसर पर भी सालभर मंइ हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की। पहला विमान सातवी लाइन स्थित शांतिनाथ मंदिर से निकला और पहली लाइन स्थित चैत्यालय में आया। यहां से एक पालकी शामिल हुई। इसी तरह से पाश्र्वनाथ मंदिर दूसरी लाइन से एक और विमान इसमें शामिल हो गया। यह यात्रा जयस्तंभ चौक, बड़ा मंदिर, छोटा सराफा, सराफा, नवमी लाइन से वापसी में सारे विमान अपने-अपने मंदिर में पहुंचे और यह यात्रा पहली लाइन स्थित दिगंबर जैन चैत्यालय में आकर संपन्न हो गयी।