पवन एक्सप्रेस में यात्रियों को लूटा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पवन एक्सप्रेस में सफर कर रहे उत्तरप्रदेश के यात्रियों से महाराष्ट के भुसावल और मनमाड़ के बीच लूट की घटना हुई है। पीडि़त यात्रियों में से एक सेना की परीक्षा देकर लौट रहा था। बदमाशों ने ब्लेड की नोंक पर घटना को अंजाम दिया है। तीन यात्रियों को शौचालय में बंद करके उनसे 6 हजार 5 सौ रुपए लूट लिए। यात्रियों ने यहां जीआरपी में घटना की शिकायत की है। यात्रियों में शेख अब्दुल्ला पिता रहीम शेख निवासी दरभंगा, पंकज पयासी पिता धनीराम पन्ना, शिवानंद पिता उमाशंकर यादव निवासी गाजीपुर सेना में भर्ती की परीक्षा देकर लौट रहा था। घटना जनरल बोगी में होना बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!