पहली बारिश में बह गयी रोड किनारे की मिट्टी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बाहर से आने वाली निर्माण कंपनियां किस दर्जे का काम करती हैं, यह बारिश के दौरान ही पता चल जाता है। इटारसी से डोलरिया मार्ग किनारे की फिलिंग पहली बारिश में ही बह गयी। अब यहां दुर्घटना से बचने के लिए ग्रामीणों ने पत्थर रखकर सीमा रेखा बांधी है ताकि वाहन चालक अंधेरे में यहां गिरकर दुर्घटनाग्रस्त न हो जाएं।
इटारसी से डोलरिया पहुंच मार्ग करीब 1 साल पहले बना था। प्रदेश से बाहर की कंपनी ने इस मार्ग का निर्माण किया। कंपनी तो काम करके चली गयी लेकिन इसके बाद पहली बरसात में ही उसकी पोल खुल गई। रोड का निर्माण का घटिया स्तर पहली बारिश ने ही सामने ला दिया। ग्राम भीलाखेड़ी के पास नदी की पुलिया पर कम से कम 4 फीट गहरी खाई बन गई है जिसमें कोई गिरा तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। ग्राम के छोटे-छोटे बच्चों ने राहगीरों और वाहन चालकों को दुर्घटना से बचाने के लिए रोड पर पत्थर रखकर पुलिस के इस हिस्से को चिह्नित कर दिया है ताकि लोग इससे दूर होकर गुजरें। पानी से यहां की मिट्टी बहने के बाद रोड ऊपर से पूरा खोखला हो गया और अंदर बहुत गहरी खाई बन गई है।

error: Content is protected !!