इटारसी। नगर पालिका में अध्यक्ष के चैंबर में आज दोपहर हुई प्रेसीडेंट इन कौंसिल की बैठक में गर्मी में संभावित जल संकट पर गहन मंथन किया गया। तय किया कि सभी वार्ड के पार्षदों से पूछा जाए कि उनके वार्ड में होने वाले जल संकट का समाधान किस प्रकार किया जाए। इसके तहत पार्षदों से पूछा जाएगा कि उनके वार्ड में जल समस्या के समाधान के लिए उनको किन-किन चीजों की जरूरत है। इसके लिए एक बैठक 16 फरवरी को होगी जिसमें सभी पार्षदों से सुझाव लिए जाएंगे।
उक्त बैठक में पार्षद अपने वार्ड में नलकूप खनन, पाइप लाइन विस्तार, टैंकर से जल प्रदाय संबंधी मांगें प्रस्तुत कर सकेंगे। नगर पालिका कार्यालय से पार्षदों को पत्र भी भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही जल बचाओ अभियान भी शुरु करने पर भी सहमति बनी है। तय किया है कि नलकूप खनन के लिए अतिरिक्त तकनीकि स्वीकृति ली जाए ताकि जरूरत पडऩे पर तत्काल काम किया जा सके। बैठक में निर्माण संबंधी दर स्वीकृति भी दी। बैठक में अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, सभापति राकेश जाधव, रेखा मालवीय, सरोज उईके सहित समस्त सभापति और नगर पालिका के विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।
एलईडी के लिए टेंडर के प्रस्ताव
नगर पालिका की आय बढ़ाने के लिए शहर में एलईडी से विज्ञापन करने वालों के लिए टेंडर निकाले जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, नगर पालिका कार्यालय, सब्जी मंडी और शहर में ऐसे ही प्रमुख स्थानों पर एलईडी के माध्यम से प्रचार एजेंसी वालों से टेंडर आमंत्रित किए जाने हैं। इससे नगर पालिका के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। शहर की नालियों की सफाई व्यवस्था हाईड्रोलिक ट्रालियों से करने पर भी सहमति प्रदान की गई। इसके साथ ही समस्त खरीदी जेम के माध्यम से करने की सहमति बनी।