इटारसी। कांग्रेस नेता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल व प्रजापति समाज का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को एसडीएम हरेंद्र नारायण से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा। ज्ञापन के जरिए मांग की जाएगी कि गणेश उत्सव पर शहर में सिर्फ मिट्टी की प्रतिमाएं ही बिकने दी जाए और पीओपी से बनी प्रतिमाएं बेचने से रोका जाए।
बाजार में पीओपी की प्रतिमाओं पर प्रतिबंध लगाने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि जैसवाल के साथ प्रजापति समाज के लोग एसडीएम से मिलेंगे। इस मामले में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि जायसवाल का कहना है कि पीओपी की प्रतिमाएं विक्रय पर एनजीटी के निर्देश पर शासन ने रोक लगाई हुई है, उसका पालन कराया जाना चाहिए। जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो। श्री जायसवाल का कहना है कि शहर के प्रजापति समाज के मूर्तिकार शासन के निर्देश पर मिट्टी की प्रतिमाएं ही बना रहे हैं लेकिन दूसरे शहरों से कुछ व्यापारी पीओपी की प्रतिमाएं लाकर बेचते हैं, जिससे शासन के निर्देश मनाने वाले हमारे शहर के लोगों का आर्थिक नुकसान होता है। श्री जायसवाल का कहना है कि मिट्टी की प्रतिमाएं छह माह पहले से प्रजापति समाज के लोग बनाना शुरु करते हैं और जब बेचने की बारी आती है तो उन्हें बाजार में उचित स्थान भी उपलब्ध नहीं हो पाता। इसलिए प्रशासन से मांग की जाएगी कि जयस्तंभ चौक पर पहले प्रजापति समाज, फिर शहर के अन्य व्यापारी जो मिट्टी की प्रतिमाएं बनाते हैं उन्हें दुकान लगाने का स्थान प्राथमिकता से मिले और फिर शहर से बाहर से आने वाले नागरिकों को दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए।
सीएमओ से की बात
पूर्व नपाध्यक्ष रविकिशोर जायसवाल ने नपा सीएमओ हरिओम वर्मा से भी इस संबंध में चर्चा की है। सीएमओ ने पूरा भरोसा दिलाया है कि पीओपी की प्रतिमाएं नहीं बिकने दी जाएगी और शहर के लोगों को बाजार में उचित स्थान पर दुकाने लगाने दी जाएगी। सीएमओ का कहना है कि वे मुनादी भी कराएंगे। सीएमओ का कहना है कि गणेश प्रतिमा की दुकान लगाने के पहले व्यापारी पहले नपा से अनुमति ले इसके बाद नपा द्वारा बताए गए स्थान पर ही दुकानें लगाए। इसके पहले यदि दुकानें लगाई जाती है तो फिर नपा उन्हें जब्त कर लेगी।