इटारसी। बीती रात ग्राम पीपलढाना में रामप्रीत आदिवासी के घर उधारी की रकम वापस मांगने गए तीन युवकों पर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने लामबंद होकर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में सोनू और भईयू तिवारी तथा अनिल पाल गंभीर रूप से घायल हो गये। हालत खराब होने से सोनू और भईयू को रैफर कर दिया है।
पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम पीपलढाना निवासी आदिवासी रामप्रीत से सोनू तिवारी और भईयू तिवारी को छह माह पूर्व दिए उधारी के पैसे लेने थे। ये लोग पीपलढाना पहुंचे। चूंकि अनिल पाल उनके घर दूध देने जाता है इसलिए तीनों मिलकर बीती रात रामप्रीत के घर पैसे मांगने पहुंचे। इस वक्त रामप्रीत घर में नहीं था। परिजनों से तीनों युवकों का विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि रामप्रीत के परिजनों और गांव के आठ-दस युवकों ने एकत्र होकर लाठी, रॉड आदि से तीनों पर हमला कर दिया। तीनों घायलों को रात में ही 108 से सरकारी अस्पताल लाया गया जहां सोनू और भईयू तिवारी की हालत ज्यादा गंभीर होने से होशंगाबाद रैफर कर दिया। मामले में पथरोटा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। अस्पताल में भर्ती अनिल पाल ने बताया कि मैं तो उनके साथ गया था, घर पर रामप्रीत नहीं मिला और मोटा ने हमला कर दिया।