इटारसी। गोवा मुक्ति आंदोलन में 1954-55 और भोपाल विलीनीकरण आंदोलन 1947-48 में सक्रिय आंदोलनकारी के रूप योगदान करने वाले वर्तमान में न्यास कॉलोनी इटारसी निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूलचंद गिरोटिया को 90 वर्ष की आयु में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 9 अगस्त को नई दिल्ली में सम्मानित किया। इस गौरवपूर्ण कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू, गृहमंत्र मंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति भवन नयी दिल्ली में हुए कार्यक्रम में इटारसी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूलचंद गिरोटिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व उपराष्ट्रपति ने भी सभी से व्यक्तिगत मिलकर कुशलक्षेम पूछी। प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मिलाने पर श्री गिरोटिया ने कहा आपको 370 बार बधाइयां तो वो हाथ पकड़कर मुस्कुरा दिये। देश के सभी राज्यों से 350 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके साथ संरक्षकों को राष्ट्रपति के एट होम कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। सबसे पहले अमित शाह, फिर क्रमश: मनमोहन सिंह, वैंकया नायडू, प्रधानमंत्री मोदी और अंत में राष्ट्रपति के पहुंचते ही राष्ट्रगान के साथ कायक्रम प्रारंभ हो गया। सम्मान और मुलाकात का यह दौर लगभग डेढ़ घंटा चला और स्वल्पाहार के साथ समाप्त हुआ। श्री गिरोटिया को इससे पूर्व राज्य शासन सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा और गोवा की आजादी की पचासवीं वर्षगांठ पर गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर द्वारा भी नवाज़ा जा चुका है। इस कार्यक्रम में वो अपने एस्कार्टस आलोक गिरोटिया के साथ शरीक हुए। श्री गिरोटिया ने सम्मान पर राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया है।