प्रादेशिक महापंचायत हुई सम्पन्न

Post by: Manju Thakur

भोपाल। भोपाल में सर्व स्वर्णकार की प्रादेशिक महापंचायत सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कमलनाथ, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी कैबिनेट मंत्री, उमाशंकर गुप्ता, सांसद आलोक संजर , महापौर आलोक शर्मा शामिल हुए।
महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा विश्वनाथ सोनी, मुख्य संयोजक सोनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं सागर महापौर अभय दरे, संयोजक राजेश वर्मा एवं राजा सराफ जबलपुर एवं समाज के सभी पदाधिकारियो ने समाज की मांगो (भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी से 5-5टिकिट , धारा 411 में संशोधन,स्वंर्ण कला बोर्ड की गठन) को लेकर आये हुए अतिथियों को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश के 32 जिलों से 1200 से अधिक वाहन, 40 बस तथा ट्रैन से लगभग 40000 की संख्या में सोनी समाज के बंधु शामिल हुए।

error: Content is protected !!