फरार वारंटी गिरफ्तार, शराब जप्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वरिष्ठ अधिकारियों से आये निर्देशों के चलते इटारसी पुलिस अधिक सक्रिय नजर आ रही है। लगातार दो सप्ताह से शहर के सभी पुराने वेमियादि वारंटियों के साथ ही अवैध शराब के विक्रेताओं पर कार्यवाही हो रही है। सोमवार को एएसआई महेश जाट ने चार मामले में फरार वारंटी संजू उर्फ संजय पिता गौरीशंकर को नाला मोहल्ले से गिरफ्तार किया । उक्त आरोपी पर 2010 में 452-323-294-506, 2011 में 452-327-323-506-34, 2012 में 452-324-506-327, 2013 में 294-327-506-34 धाराओं में अपराध पंजीबद्व हे। पिछले कुछ दिनों में भी लगभग आधा दर्जन से ज्यादा वेमियादि फरार वारंटियों को पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है। विगत कुछ दिनों से लगातार शहर में अवैध शराब विक्री करने वालो पर भी पुलिस शिकंजा कस गया है। नाला मोहल्ला, बंगलिया, गरीबी लाइन एवं पीपल मोहल्ले सहित हाइवे के सभी ढाबो पर जहा भी अवैध रूप से शराब बिकती है, सभी जगह पुलिस धरपकड़ कार्यवाही कर रही है। सोमवार को नाला मोहल्ले में बबली कुंचबंदिया से 5 लीटर कच्ची शराब एवं महुआ-लोहान जप्त की है।
सारी कार्रवाई कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हुई। इसी तरह से मुखबिर की सूचना पर लश्कर चौक पर हुई कार्यवाही में 1 पेटी अंग्रेजी शराब सहित याना गाड़ी जब्त। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 6 हजार रुपये और 1 लाख 20 हजार रुपये की बाइक भी जब्त की है। दोनों कार्यवाही के दौरान पकड़ी गई शराब सहित अन्य सामग्री की कुल कीमत 2 लाख 45 हजार के लगभग बताई जा रही है।

error: Content is protected !!