इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फैशन डिजायनिंग विभाग की छात्राओं द्वारा निर्मित डिजायनर पोशाकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ समाजसेवी श्रीमती कल्पना शर्मा करेंगी। कार्यक्रम में कालेज की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल तथा जनभागीदारी समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे।
कालेज की प्राचार्य कुमकुम जैन ने बताया कि प्रदर्शनी महाविद्यालय की छात्राओं के साथ ही नगर की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए 10 से 12 जुलाई तक प्रात: 11 से 5 बजे तक खुली रहेगी जिसमें पोशाक पसंद आने पर विक्रय हेतु आर्डर भी लिए जाएंगे।