बच्चों के गणित के सवाल हल कराए, प्रोत्साहन राशि दी

Post by: Manju Thakur

कलेक्टर आदिवासी बाहुल्य ग्राम पहुंचे
इटारसी।कलेक्टर अविनाश लवानिया आज ग्रामीणों की पीड़ा को सुनने केसला ब्लॉक के गांवों में पहुंचे तो इस दौरान वे शिक्षक के रोल में भी दिखे। उन्होंने इन गांवों के स्कूल में पहुंचकर बच्चों की शैक्षणिक योग्यता को परखा तो गणित और अंग्रेजी के सवाल हल कराके शिक्षक की भूमिका भी अदा की।
कलेक्टर सबसे पहले ब्लाक के गांव पिपरिया कलॉ पहुंचे और चौपाल ग्रामीणों की समस्या सुनी। यहां लगभग 20 ग्रामीणों के पास गरीबी रेखा के कार्ड तो थे, किन्तु पात्रता पर्ची नहीं थी। उन सबके नाम पोर्टल में दर्ज करने एवं उन सभी को माह जनवरी से राशन देने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी बीएस तोमर को दिये। गांव की महिलाओं की मांग पर कुंए के पास एक हैंडपंप स्थापित करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये। उन्होंने गांव की आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां बच्चों को सुबह के नाश्ते के बारे में पूछा। माध्यमिक शाला में बच्चों के बीच पहुंचे कलेक्टर ने 6वीं एवं 7वीं कक्षा के बच्चों को गणित के प्रश्न हल करने को दिये जिसे कुछ बच्चों ने हल करके भी दिखाया। कलेक्टर ने बच्चों से हिन्दी व अंग्रेजी की किताब भी पढ़वाई। बच्चों के शैक्षणिक योग्यताओं की सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
कलेक्टर ने चौपाल में मध्याह्न भोजन व हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली। एक बालिका दीप्ति के कुपोषित होने पर सहायक कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने बच्ची की संपूर्ण देखरेख करने की जिम्मेदारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे दीप्ति को 3 माह में स्वस्थ बच्चों की श्रेणी में ले जाएं। ग्रामीणों की मांग पर 300 मीटर सड़क को पूरा करने एवं ग्राम पंचायत के पास से नया चीचा तक सीसी रोड का निर्माण करने के निर्देश दिये। सहकारी समिति के लिये नया भवन बनाने, पुराने चीचा में स्टाम डेम में मरम्मत कराने, विकलांग सुमंत्राबाई को विकलांग पेंशन तथा बटानी लाल को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पिपरिया कलॉ में खेल मैदान के लिये जमीन तलाशने के निर्देश एसडीएम हिमांशु चंद को दिये। कलेक्टर ग्राम रानीपुर में गांव वालों की मांग पर उन्होंने कहार मोहल्ला एवं बड़ मोहल्ला में ग्राम पंचायत की निधि से एक-एक हैंडपंप खनन 15 दिन में करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राजस्व के प्रकरण, मध्यान्ह भोजन, पेयजल की स्थिति, फसलों की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्र व स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले भोजन, हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली।

error: Content is protected !!