इटारसी। जीनियस प्लानेट स्कूल का वार्षिकोत्सव विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल, सीपीई इटारसी के कर्नल अनुराग उन्याल, ओमकारेश्वर से पधारे डॉ अपूर्व शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष अशोक साहू, शिव भारद्वाज, मो. यूनिस सिद्दीकी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत संचालक मो. जाफर सिद्दीकी एवं मनीता सिद्दीकी तथा प्राचार्य विशाल शुक्ला ने पुष्पगुच्छ देकर किया। स्वागत गीत व बुंदेलखंडी लोकगीत की सराहनीय प्रस्तुति दी गई, मां थीम, सेव एनवॉरोमेंट थीम, देशभक्ति थीम, चाईल्ड लेबर थीम आदि अभिभावकों द्वारा पसंद की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक हॉरर थीम डांस, तू ही शक्ति डांस, राशि नृत्य बने वहीं स्केट्स डांस व एलईडी डांस ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के आरंभ में कक्षा नर्सरी, केजी 1 व केजी 2 के नन्हे-मुन्हे जब अपनी प्रस्तुति देने मंच पर आये तो ऐसा लगा कि बहुत सारे तारे सितारों ने मंच को रोशन कर दिया हो। साथ ही स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा स्कूल के समस्त स्टॉफ को बधाई देते हुये स्कूल की रिपोर्ट अवनी सिकरवार, धु्रव चौरे, आदर्श कुमार और खुशी बानवंशी द्वारा प्रस्तुत की गई।
अतिथियों ने स्कूल की वार्षिक पत्रिका झरोखा का विमोचन किया। नगरपालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीनियस प्लानेट स्कूल ने बहुत कम समय में शहर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। स्कूल द्वारा बच्चों के हर पहलू पर विकास की ओर विषेष ध्यान दिया जा रहा है। कर्नल अनुराग उन्नयाल ने स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुये कहा कि स्कूल जिस तरह से उन्नति के पथ पर अग्रसर है कि वह दिन दूर नहीं कि यह स्कूल शहर का सर्वोत्तम स्कूल होगा। गुरूजी अपूर्व शर्मा ने कहा कि आज बच्चों को अंग्रजी भाषा का अनुकूल वातावरण मिल रहा है साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास हेतु भी स्कूल अनुकूल वातावरण दे रहा है। कार्यक्रम के अंत में स्मार्ट पेरेंट अवार्ड दिये जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के 33 पेरेंट्स को इस अवार्ड से सम्मानित किया।