इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल के छह विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी जेईई मेन्स में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर सीधे जेईई एडवांस में चयनित होकर वर्धमान पब्लिक स्कूल को गौरवान्वित किया है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मिहिर जैन 97 पर्सेंटाइल, आयुशी महोबिया एवं मोहित धोटे 92 पर्सेंटाइल, अंशुमन हाडा 88, यत्नेश भदौरिया 83.5 एवं प्रबल उपाध्याय ने 73 पर्सेंटाइल प्राप्त कर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया।
वर्धमान पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकों एवं प्रबंधन ने छात्रों को बधाई प्रेषित की। ज्ञात हो कि वर्धमान पब्लिक स्कूल में स्कूली शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी सत्रगत कराई जाती है, जिसकी पुष्टि इस परिणाम से भी की जा सकती है।