बनायी परशुराम जयंती की कार्ययोजना

Post by: Manju Thakur

इटारसी। होशंगाबाद जिला सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान श्री परशुराम जयंती महोत्सव के तहत, बैठक का आयोजन शंकर मंदिर इंगल चाल गांधी नगर में किया। बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्य पंडित जीपी दीक्षित ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक में प्रकाश दुबे ने श्री परशुराम जयंती महोत्सव के 20 से 23 अप्रैल तक विभिन्न आयु वर्ग के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
सदस्यों ने कहा कि महिलाओं की विशेष बैठक व्यवस्था हो, बच्चों के पुरस्कार वितरण व्यवस्था कार्यक्रम के आरंभ में हो, स्नेह भोज के कार्यक्रम का समय रात्रि 10 बजे निर्धारित हो, सकल विप्र समाज अपने घरों पर भगवा ध्वज फहरायें। शोभायात्रा में अधिक से अधिक महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति हो। शोभायात्रा में शामिल होने वाले विप्र कुर्ता पायजामा धारण करें। जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने कहा कि परशुराम जयंती पर समाज की टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन होना है, इसलिए सकल विप्र अपने मोबाइल फोन नंबर दूसरी लाइन स्थित परशुराम भवन कार्यकाल में दें।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मार्च, रविवार के राष्ट्र एवं समाज हित के जनता कफ्यू का समर्थन किया। आभार सुनील दुबे ने जताया। बैठक में संतोष शर्मा, जयप्रकाश तिवारी, अनूप तिवारी, मुकुंद बाजपेई, शिवनारायण बुधौलिया, राजेन्द्र चतुर्वेदी, नागेंद्र श्रोती, विपिन शुक्ला, राघवेंद्र पांडे, प्रकाश दुबे, विजय दुबे, संत कुमार पांडे आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!