इटारसी। भारतीय किसान संघ की तहसील बैठक आज सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई । बैठक में किसानों नें अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से किसान संघ के प्रतिनिधियो को अवगत कराया । भारतीय किसान संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे नें बताया कि भारतीय किसान संघ की बैठक में संघठन की आगामी आंदोलन एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी गयी । तथा भारतीय किसान संघ के नवनियुक्त तहसील मंत्री के रूप में बिछुआ के लीलाधर राजपूत नें एवं तहसील सहमंत्री के रूप में सुभाष साध नें दायित्व ग्रहण किया । भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष मोरसिंह राजपूत नें किसानों को बताया कि आगामी समय में भारतीय किसान संघ प्रत्येक ग्रामों में शिकायत पेटी लगवाएगा जिसमें ग्रामों के किसान अपनी समस्याओं से बे-हिचक प्रशासन एवं किसान प्रतिनिधियों को अपनी समस्या से अवगत करा सकें । बैठक में अध्यक्ष श्रीराम दुबे , तहसील मंत्री लीलाधर राजपूत, नेपाल यादव,सरदार यादव, श्यामकिशोर लौवंशी, रामसिंह वघेल ,सुभाष साध , धनसिंह सिसौदिया, कमलेश यादव , लक्ष्मीनारायण ,संतोष राजपूत ,डोरीलाल राजपूत , सुरेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद ,दुर्गाप्रसाद ब्रजकिशोर वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे ।