इटारसी। सोनासांवरी नाका क्षेत्र में स्थित देसी कलारी के सामने जरा सी बात को लेकर दो युवकों को चाकूबाजी का शिकार होना पड़ा। युवकों की पीठ और पीछे कमर के पास चाकू के घाव लगे हैं। घटना रात करीब पौने दस बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू, तरुण और उसका साथी बिट्टू उर्फ दुर्गेश मौर्य सोनासांवरी नाका स्थित देसी कलारी के सामने से निकल रहे थे। इसी दौरान संजू फुल्की ने उन्हें बुलाया। तरुण ओर दुर्गेश नहीं गए। इसी बात पर संजू फुल्की और उसके भाई विक्की और राहुल ने मिलकर दोनों पर हमला कर दिया। घटना में मोनू को गंभीर चोटें आई हैं जबकि बिट्टू के हाथ में चाकू लगा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।