इटारसी। नयायार्ड के अंबेडकर नगर निवासी एक महिला के निधन के बाद उसकी बेटियों ने अंतिम संस्कार की सारी रस्मे अदा कीं। महिला सुशीला पत्नी स्वर्गीय ईश्वर दमाड़े का देह अवसान होने पर बेटियां सुनीता, मोनी, प्रीति, रेणुका और आरती ने न सिर्फ अपनी मां को कंधा देकर अंतिम विदाई दी बल्कि बड़ी और छोटी बेटी ने मुखाग्नि देकर फर्ज अदा किया।
उल्लेखनीय है कि महिला सुशीला बाई दमाड़े के निधन के बाद उनके निज निवास अंबेडकर नगर से अंतिम यात्रा निकली तो कतिया समाज कल्याण समिति के सदस्यों के अलावा उनके मोहल्ले के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान महिला की बेटियों ने अपनी मां को कंधा दिया। महिला की बड़ी बेटी सुनीता और छोटी बेटी पूनम ने दी मुखाग्नि देकर अपना फर्ज अदा किया।