इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में तवा परियोजना संभाग इटारसी अंतर्गत, कार्यपालन यंत्री/अनुविभागीय अधिकारी/उपयंत्रियों की उपस्थिति में जल उपभोक्ता संस्था अध्यक्षों एवं कृषकों के साथ बैठक में कृषकों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
कृषकों ने टेल क्षेत्र में पानी न आने, नहरों में पानी का सुचारू संचालन न होने आदि समस्याओं बताई जिनका निराकरण मौके पर ही किया। अनुविभागीय अधिकारी इटारसी हरेन्द्र नारायण ने सिंचाई राजस्व में गति लाने हेतु निर्देश जल संसाधन विभाग को दिये। उन्होंने बकायादारों की सूची आरआरसी जारी करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत करने, गेहु उपार्जन में सिंचाई राजस्व की कटोती करने, बैंक लोन, केसीसी, जमीन क्रय-विक्रय आदि में न मांग न जांच (नोडड्ूस) आवश्यक किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजने आदि के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिये। बैठक में ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल हेतु चर्चा की गई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा पानी की उपलब्धता एवं क्षेत्र की जानकारी दी गई।