इटारसी। हिंदू जागरण मंच नगर इटारसी की बैठक संघ कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित प्रांत उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव, जिलाध्यक्ष के के तिवारी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन के विस्तार के उद्देश्य से नगर मंत्री का दायित्व संदीप उइके तथा वार्ड 25 से अध्यक्ष रोहित उइके, उपाध्यक्ष शुभम गौर को बनाया। इस अवसर पर संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व बधाइयां दी।