इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज बोहरा समाज के सदस्यों से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष लियाकत हुसैन सैफी, कार्यालय मंत्री राजा सैफी, बोहरा समाज के अध्यक्ष शेख ताहिर अली, तजमुल हुसैन, शब्बीर हुसैन, शेरेयार हुसैन, बुरहानुद्दीन सैफी, बुरहानुद्दीन फतेह अली, अकबर अली, मोईज हुसैन, नजमुद्दीन सैफी, अम्मार सैफी एवं बोहरा समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।