इटारसी। सिंधी कालोनी में एक ही परिवार के दो भाईयों में विवाद हुआ और इस झगड़े में दोनों भाईयों के बेटों ने भी दखल देकर एकदूसरे की पिटाई कर दी। दोनों पक्ष के लोगों ने एकदूसरे को न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली। मामला संपत्ति के विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है। दोनों पक्षों ने पुलिस थाने में जाकर एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताते हैं कि दोनों पक्षों में संपत्ति को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 30 सिंधी कालोनी में रहने वाले शिवदासानी परिवार में विवाद चल रहा है। श्याम शिवदासानी के ही भाई (कजिन) लक्ष्मण और श्याम के बेटों में शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में गाली गलौच, घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने एकदूसरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एक पक्ष से उमेश पिता श्याम शिवदासानी 33 वर्ष ने लक्ष्मण शिवदासानी और उनके पुत्र हिमांशु शिवदासानी, इंद्रकुमार और उनके पुत्र सैंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया तो दूसरे पक्ष से हिमांशु पिता लक्ष्मण शिवदासानी 22 वर्ष ने पहले पक्ष में रिंकु पिता श्याम शिवदासानी और उमेश शिवदसानी पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामजा दर्ज कर जांच में लिया है।