होशंगाबाद। इटारसी-होशंगाबाद के पार्टी प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा ने मंगलवार को रसूलिया क्षेत्र के वार्ड 20, 21, 22, 23, 24 एवं 25 में पहुंचकर सघन जनसंपर्क कर क्षेत्र की मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। नागरिकों ने भी डॉ. शर्मा के पहुंचने पर तिलक लगाकर उनका अभिवादन किया।
पार्टी चुनाव मीडिया प्रभारी सुधीर तिवारी ने बताया कि जनसंपर्क में श्री शर्मा के साथ मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी, निर्भय सिंह राजपूत, जिला मंत्री विवेक गौर, प्रकाश शिवहरे, दिनेश तिवारी, हंस राय, अशोक कुशराम, पूनमचंद्र मेषकर, रिंकू जायसवाल, आलोक राजपूत, संदीप गौर, ममता तोमर, वंदना दुबे, विवेक वर्मा, गोविंद राम दुंदुभी, लोकेश वर्मा, अभिषेक श्रोती, दुर्गेश चौधरी सहित अनेकों पार्टी कायकर्ता ने मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी डॉ. शर्मा को आशीर्वाद देने का आग्रह किया।