इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भैरव मंदिर के पास आज दोपहर दो बाइक आपस में टकरा गई। घटना के बाद पुलिस में एक दूसरे की शिकायत दर्ज कराने दोनों पक्ष पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर एकदूसरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे साहब सिंह पिता छुट्टू सिंह 32 वर्ष, निवासी निमसाडिय़ा और ओमप्रकाश नामक बाइक चालक की बाइक खेड़ा स्थित भैरव मंदिर के पास आपस में टकरा गईं। ओमप्रकाश होशंगाबाद तरफ से आ रहा था जबकि साहब सिंह पांजराकला तरफ से। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।