इटारसी। कमलनाथ सरकार ने मजदूरी कार्ड निरस्त करके गरीब परिवारों को जनहितैषी योजना से वंचित किया था, जिससे इन परिवारों को लॉक डाउन में शासन द्वारा राशि नहीं मिल सकी है। इन परिवारों को जल्द ही शासन से प्रयास करके न्याय दिलाया जाएगा। यह बात निवृतमान पार्षद राकेश जाधव ने कही है।
श्री जाधव ने बताया कि इटारसी नगर पालिका क्षेत्र में 5500 मजदूरी के कार्ड बने थे, जिसमें से 4400 मजदूरी कार्ड को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। निवृतमान पार्षद राकेश जाधव ने कहा गरीब परिवार को बेटी की शादी में विवाह सहायता 51 हजार रुपए, मृत्यु सहायता 1 लाख रुपए, डिलेवरी सहायता 16 हजार रुपए जैसी जनहितैषी योजना बंद कर कमलनाथ सरकार ने गरीबो पर प्रहार किया है, जिसके कारण उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। लॉक डाउन में भी इन परिवारों को अपात्र हो जाने से शासन द्वारा दी जा रही राशि नहीं मिल पाई। श्री जाधव ने इसकी शिकायत विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा से कर जल्द निराकरण की मांग की है, ताकि पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके।