इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम अमझिरा में एक आदिवासी की गांव की नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी। वह नदी में नहाने गया था और नहाते वक्त ही उसे मिर्गी आ गयी और वह डूबकर मर गया। किसी ग्रामीण ने उसे वहां देखकर गांव में खबर की तब तक वह मर चुका था।
केसला पुलिस ने अनुसार ग्राम अमझिरा निवासी शंभूदयाल पिता भूसा सिंह भुसारे 45 वर्ष मजदूरी करके लौटा था और गांव के पास ही नदी के मसानिया घाट पर शाम को करीब 4:30 बजे नहाने चला गया। नहाने के दौरान ही उसे मिर्गी आयी और फिर वहीं डूब गया। उसके भाई शंकर पिता भूसा सिंह भुसारे 42 वर्ष ने केसला थाने में घटना की सूचना दी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।