योग दिवस पर नहीं होंगे सामूहिक आयोजन

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। कोविड-19 वायरस संक्रमण के कारण इस वर्ष योग दिवस पर कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किया जाएगा। विश्व योग दिवस तो मनेगा लेकिन लोगों को अपने घरों में ही रहकर योग करने के लिए कहा गया है। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग के एक पत्र में कहा है कि 21 जून को छटवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर रहकर योग की गतिविधियों में स्वैच्छिक सहभागिता करायी जाए।
भारत सरकार के आयुर्वेद, योग प्राकृतिक चिकित्सा विभाग आयुष भवन नयी दिल्ली के सचिव के पत्र का हवाल देते हुए उपसचिव मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग डीके नागेन्द्र ने समस्त कलेक्टर्स, संभाग आयुक्त को पत्र भेजकर उक्त आदेश दिया है। पत्र में कहा है कि कोविड-19 संक्रमण वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के संदर्भ में योग प्रदर्शन का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर पर ही रहकर संपूर्ण प्रदेश में एक ही समय पर स्वैच्छिक रूप से आयोजित होना है। यह कामन प्रोटोकाल 45 मिनट का रहेगा जो दूरदर्शन एवं अन्य माध्यमों से निर्धारित समय प्रात: 7 से 7:45 बजे तक प्रसारित होगा। इस अवधि में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सामान्यजन, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी केडेट, एनएसएस केडेट, विभिन्न योग संस्थाओं के सदस्य, अभिभावक आदि योग कार्यक्रम में घर पर ही रहकर स्वैच्छा से भाग ले सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!