इटारसी। ट्रैक्टर स्कीम में लगा 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है और उसे 18 जून को रिपेयर के लिए भोपाल भेजा जाएगा। इस दौरान इसी क्षमता का अन्य ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस कार्य के कारण सुबह 10:30 से दो घंटे के लिए कोर्ट और पुरानी इटारसी फीडर बंद हो सकता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लाइट बंद न हो, इसके लिए प्रयास किये जाएंगे, लेकिन जरूरी हुआ तो लाइट बंद की जा सकती है।
बिजली विभाग के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि ट्रैक्टर स्कीम में 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के लिए भोपाल भेजा जाना है और उसकी जगह पर 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इस दौरान सुबह 10:30 बजे लाइट जा सकती है, इसमें एक से दो घंटे का वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी कि लाइट बंद न हो, लेकिन जरूरत पड़ी तो यह करना पड़ सकता है।