इटारसी। आज शास. महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. पी.के. पगारे द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की गरिमा बनाए रखते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार के प्रयोग करने से संबंधित शपथ दिलवाई। डा. एम.व्ही. कनकराज प्रभारी स्वीप प्लान ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नए मतदाताओं के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र बनवाने आदि से संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।