मनाया फाउंडेशन डे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जीनियस प्लानेट का नौवां फाउंडेशन डे बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवी के बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं कक्षा छटवीं एवं सातवीं की छात्राओं ने महिसासुर मर्दनी नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वंश भट्ट द्वारा सरस्वती वंदना के उपरांत खुशी सिद्दीकी ने स्वागत उद्बोधन दिया। आदर्श कुमार व पूर्वी गुप्ता ने स्कूल में हुए अनुभवों को बांटा। प्रिंसिपल मनीता सिद्दीकी ने फाउंडेशन डे के बारे में बच्चों को जानकारी देकर अभिभावकों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। संचालक मो. जाफर सिद्दीकी न अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों को आभार माना एवं स्कूल के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विगत दिवसों में बच्चों के लिये लगाई स्पेशल वर्कशाप के पर्सनालिटी डेव्लपमेंट प्रोग्राम के तहत बच्चों द्वारा जो पर्यावरण विषय पर प्रोजेक्टस बनाये थे उसके लिये प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये।

error: Content is protected !!