महंगा मोबाइल चला रहा था, जीआरपी ने पकड़ा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जीआरपी ने मंगलवार को मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का ट्रेन में हुई 9 लाख रुपए की चोरी की वारदात से कोई संबंध है। जीआरपी ने सायबर सेल की मदद से मोबाइल चलाने वाले को गिरफ्तार किया है, असल आरोपी अभी भी उसकी गिरफ्त से दूर है।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को पकड़ा है। पहला मामला 9 लाख रुपए की चोरी से जुड़ा होना बताया जा रहा है जिसमें 42 हजार का मोबाइल चलाने वाले झारखंड निवासी युवक विजय पटेल से बरामद किया है। युवक का कहना है कि उसे मोबाइल सड़क पर मिला था जो वह उपयोग करने लगा था। जीआरपी के अनुसार यह मोबाइल जबलपुर के आलोक दुबे का है जो 20 अक्टूबर को अमरावती एक्सप्रेस से चोरी हुआ था। इसी के साथ उनकी पत्नी का पर्स भी चोरी हुआ था जिसमें जेवर थे। पुलिस ने अमरावती निवासी एक अन्य युवक शेखर को भी पकड़ा है। उसने भी चोरी का मोबाइल खरीदा था। यह मोबाइल इटारसी से चोरी हुआ था। इसी तरह से नागपुर के ईरानी युवक मुख्तार अली को गिरफ्तार कर उससे भी 1500 रुपए कीमत का मोबाइल जब्त किया जो उसने अज्ञात से खरीदा था।

error: Content is protected !!