इटारसी। प्रतिवर्षानुसार नारी जागृति मंच द्वारा दूरस्थ विस्थापित वनग्राम पुराना चीचा एवं ग्राम अठ्ठाइस में वनवासी बंधुओं एवं बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया इस अवसर पर ग्राम अठ्ठाईस में मंच के सदस्यों ने एक बैठक कर कामकाजी महिलाओं की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच संयोजिका श्रीमति विद्या मिश्रा ने फागराम की अध्यक्षता एवं दिनेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में हम होंगे कामयाब एक दिन गीत गायन द्वारा किया। गायन के पश्चात बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्कुट के साथ गर्म कपड़े वितरित किये गए।
आदिवासी नेता फागराम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इन वनवासी ग्रामों में सरकार सामूहिक स्वरोजगार का प्रबंधन करके ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास करे। इस अवसर पर दिनेश सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए जिससे उनकी उपस्थिति बच्चों के बीच निरंतर बनी रहे। उल्लेखनीय है कि नारी जागृति मंच पिछले पांच वर्षों से लगातार चिन्हित ग्रामों में वस्त्र वितरण का काम कर रही है। वस्त्र संग्रहण में प्रमुख भूमिका शिवकुमारी पटेल, मंजू साहू, शांति बाई और रिंकू सेन की प्रमुखता रही। कार्यक्रम का आभार सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर्ताओं का ग्राम की आदिवासी महिला शांति बाई एवं ब्रजमोहन सोलंकी ने किया।