महादलित परिसंघ ने सफाई मजदूरों का सम्मान किया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के आंदोलन में सर्व प्रथम गोली खाकर अपनी जान गवाने वाले शहीद भूप की स्मृति में महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना ने मालवीयगंज बूढ़ी माता मंदिर के सफाई मजदूर दिवस का आयोजन किया गया।
सफाई मजदूर दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 18 के किशन मालवीय, 19 से रणजीत चावला 20 से जोगिंदर सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मंडल उपाध्यक्ष रामजीवन वर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर शहीद भूप सिंग की स्मृति में सफाई जन सेवक जो वार्ड 18,19, 20 के वार्ड जमादार छत्रपाल लोहरे एवं सफाई जनसेवकों सुखराम बोहत, पप्पू बोहत का हार श्रीफल-शाल से सम्मानित उन्हें कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग आरएल शुक्ला रिटायर्ड, शिक्षक पीएल चौरे द्वारा सम्मानित किया। आयोजक मुकेश चंद्र मैना बताया कि कार्यक्रम 4-5 सालों से किया जा रहा है। इस दिन जो सफाई पेश से जुड़ा समाज है, जो सुबह उठकर देश को संवरने का काम करता इसलिए उनको आज के दिन उन्हें सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्ड के रामपाल कोरी, मोहन दास चौरे, बनवारी चौधरी, गौरी शंकर चौरे, रंजन वर्मा, योगेश शुक्ला, दीपक तिवारी, उमेश मालवीय, राकेश बघेल, प्रकाश चौधरी, रोहित वर्मा, बल्लू श्रीवास, मनोज वर्मा, ऋषि ओझा आदि वार्डवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!