बनखेड़ी। स्वयंसेवी संस्था सर्वोदय द्वारा निर्मित रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कुए पर बने रिचार्ज सिस्टम को शासकीय टैगोर उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जाकर देखा। सर्वोदय संस्था के सचिव जितेंद्र शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कुएं पर बनाए गए रिचार्ज सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया वर्तमान समय में भीषण जल संकट का कारण जल संरक्षण नहीं करना है। हमने अपने पुराने जल स्रोतों को कचरा घर बना दिया इस कारण से जमीन में पानी का संरक्षण नहीं हो पा रहा। श्री शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं से अपने अपने गांव के कुओँ को कचरा घर नहीं बनने देने की बात भी कही।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ ओपी मुकाती, सहायक यंत्री सुभाष गोहल,राजेश मोदी टैगोर हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुनीता बाधवा, शिक्षक चंद्रशेखर गढ़वाल, श्याम पटेल, हरिनारायण रघुवंशी, सत्येंद्र जैन ,सुरेंद्र नागेश, संदीप जैन, पुरुषोत्तम चंद्रवंशी, अरविंद राय, देव कुमार, शिवराम पटेल, सर्वोदय संस्था के समन्वयक धर्मेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में टैगोर स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्य सुनीता बाधवा ने टैगोर उत्कृष्ट स्कूल के परिसर में रिचार्ज सिस्टम बनाने की बात कही साथ ही कुएं पर बने रिचार्ज सिस्टम को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओपी मुकाती द्वारा बहुत सराहा गया। साथ ही उन्होंने अन्य स्थानों पर जनपद क्षेत्र अंतर्गत कुएं पर रिचार्ज सिस्टम बनाकर उनमें वर्षा जल सहेजने की बात कही।