महानगरी कॉलोनी जलमग्न, 5 घंटे चला नाली का विवाद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रविवार को न्यूयार्ड स्थित महानगरी कॉलोनी खेड़ापति मंदिर के निचले इलाके में जलभराव होने से लोगों के घरों में पानी जमा हो गया। पानी निकासी न होने से परेशान लोगों की शिकायत पर नायब तहसीलदार रितु भार्गव, जनपद सीईओ वंदना कैथल, तरोंदा पटवारी राहुल मीना और मेहरागांव पटवारी रमेश घुरेले, आरआई मौके पर गए। यहां पानी निकासी के लिए एक प्लाट से पानी निकालने पर विवाद की स्थिति बन गयी थी। लेकिन प्रशासनिक अमले ने सारा दिन मौजूद रहकर पानी निकलवाया।
प्रशासन दल ने पूरे जलमग्न इलाके का दौरा करने के बाद पानी निकासी के लिए जेसीबी बुलाई। नाली का रास्ता रामदास नामक व्यक्ति के प्लाट से जा रहा था। नाली खुदाई को लेकर रामदास एवं कुछ लोगों ने विरोध किया। इस वजह से मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। आखिरकार श्रीमती भार्गव ने लोगों को समझाईश देते हुए किसी तरह नाली खुदाई को राजी किया। यह विवाद करीब पांच घंटे तक चलता रहा। यह इलाका आधा मेहरागांव और आधा तरौंदा पंचायत में शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास खेत लगे होने के कारण घरों तक पानी पहुंच जाता है। भारी बारिश में निचली बस्तियों के घरों में पानी जमा होने के बाद लोगों ने हंगामा कर प्रशासन को मदद के लिए बुलाया। तहसीलदार और जनपद सीईओ ने घुटनों तक पानी में खड़े होकर पानी निकासी की गई। तहसीलदार ने बताया कि कुछ लोग निजी प्लाट से निकासी का विरोध कर रहे थे, उन्हें समझाकर पानी निकासी के लिए नाली खुदाई कराई गई। इस दौरान उनके साथ मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि पूरे अमले ने सारा दिन बिना भोजन किये इस समस्या का समाधान किया है। प्रशासन की इस मुस्तैदी का लोग सराहना कर रहे हैं।

error: Content is protected !!