महाराणा प्रताप जयंती : जारी है आमंत्रण अभियान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजित शौर्य चल समारोह और अन्य कार्यक्रमों में सामाजिक बंधुओ की भागीदारी हेतु राजपूत समाज के युवक मंडल और महिला मंडल द्वारा शहर और संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में आमंत्रण दिए जा रहे हैं। विशेषकर होशंगाबाद जिले के प्रत्येक गांव में पहुंचकर निमंत्रण पत्र प्रदान कर रहे हैं।
it28419 6
शुक्रवार को भी परेश सिकरवार, धर्मेश सोलंकी, गोल्डी बैस, अनिल देवड़ा, राज तोमर, भवानी राजपूत, विकास पवार, सचिन राजपूत, संतोष राजपूत, गौतम सोलंकी, संजीव राजपूत, राम राजपूत, भूपेंद्र राजपूत, बबली ठाकुर, आकाश राजपूत, शुभम राठौड़, गौतम राजपूत, नितिन राजपूत और महिला संगठन में श्रीमती विमला बैस, बबिता चौहान, नीतू चौहान, बिंदु चौहान, अंजना सोलंकी, संगीता राजपूत, भारती सिंह आदि ने घर-घर पहुंचकर सामाजिक सदस्यों को जयंती के महत्व से अवगत कराया और कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

error: Content is protected !!