महालक्ष्मी पूजन : बिकने आए मिट्टी के हाथी

इटारसी। शनिवार को महिलाओं के व्रत का महापर्व महालक्ष्मी मनाया जाएगा। बाजार में महालक्ष्मी व्रत के लिए पूजन-सामग्री बिकने के लिए आ गयी है। कुछ महिलाओं ने आज ही खरीदारी कर ली तो कुछ कल भी करेंगी।
हिन्दू विवाहित महिलाओं द्वारा किया जाने वाला महालक्ष्मी व्रत के लिए बाजार पूजन सामग्री से सज गया है। शनिवार को यह व्रत किया जाएगा। बाजार में महालक्ष्मी व्रत के लिए मिट्टी के बने हाथी बिक्री के लिए लाये गये हैं। महालक्ष्मी व्रत के दिन लक्ष्मी के साथ हाथी पूजन का रिवाज है। बाजार में मिट्टी से बने हाथी सैंकड़ों की संख्या में बिकने के लिए लाये गये हैं। एक मूर्ति विक्रेता ने बताया कि हाथी की मूर्तियां सौ से 3 सौ रुपए तक हैं। महालक्ष्मी व्रत के लिए हाथी पूजा के आध्यात्मिक महत्व को लेकर पंडित प्रभात शर्मा ने बताया कि यह पूजा महाभारत काल से प्रारंभ हुई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!