इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने महावीर जयंती पर महावीर जैन स्कूल में ट्यूबवेल उत्खनन के लिए विधायक निधि से स्वीकृति दी थी। गुरुवार को स्कूल की प्राचार्य, स्टाफ और जैन समाज के सदस्यों की मौजूदगी में ट्यूबवेल उत्खनन कार्य के लिए पूजन किया गया।
इस अवसर पर शाला की प्राचार्य संगीता राजपूत के अलावा जैन समाज के पंकज जैन, शैलेष जैन, श्रीमती समता जैन, रश्मि खरे सहित शाला का स्टाफ मौजूद था। ट्यबवेल उत्खनन के बाद स्कूल की पेयजल समस्या का समाधान हो जाएगा। शैलेष जैन मंटू ने बताया कि स्कूल में पहले एक जेटपंप था लेकिन उसमें पानी नहीं बचा और शाला में परेशानी होने लगी तो पेयजल की कैन मंगाकर अभी काम चलाया जा रहा था। महावीर जयंती पर विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा एक कार्यक्रम में आये थे तो समाज की ओर से मांग रखी गई थी, उन्होंने तत्काल स्वीकृति दे दी थी। नगर पालिका करीब डेढ़ लाख की लागत से इस ट्यूबवेल का उत्खनन करा रही है।