इटारसी। विश्व जूनियर महिला साफ्टबाल प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण शिविर यहां फ्रेन्ड्स स्कूल में 15 अप्रैल से आयोजित किया जाएगा। शिविर में भारतीय टीम की 20 सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
विश्व जूनियर महिला साफ्टबाल प्रतियोगिता 24 से 29 जुलाई तक फ्लोरिडा अमेरिका में आयोजित होगी। यह दूसरा मौका है, जब यह शिविर इटारसी में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में पूरे देश की चयनित महिला साफ्टबाल खिलाड़ी शामिल हो रही हैं। शिविर में कोच देवेश चंदेल, जॉय जैकब, सविता पारखे एवं निधि तिवारी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी। यह जानकारी जिला साफ्टबाल संघ के सचिव अश्वनी मालवीय ने दी है।