महिला सशक्ति दिवस मनाया

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सर्वब्राह्मण महिला संगठन की नियमित सभा मे मंडल अध्यक्ष श्रीमती वंदना ओझा और सदस्यों द्वारा महिला सशक्ति दिवस मनाया ।
संरक्षक मंडल में उषा शुक्ला, किरण तिवारी, प्रतिभा दुबे, साधना सिलाकारी , नीति पांडे को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को स्मृति चिंह भेट किये।
समाज को संगठित और मजबूती प्रदान करने केलिये संगठन की संस्थापक श्रीमती माधवी मिश्रा, डा आभा दुबे स्वास्थ्य के क्षेत्र मे बेहतर सेवाएं देने हेतू, नीरू मिश्रा, प्रीति दुबे को विभिन्न संगठनो के माध्यम से समाजसेवा, इंदिरा तिवारी को शैक्षणिक सेवाएं प्रदान करने हेतु, लायंस संगठन के द्वारा बेहतर समाज सेवा हेतू कीर्ति झा, समाजिक कार्यों के लिये अर्चना तिवारी, डा ज्योति दुबे, डा हेमा पुरोहित,उमा शुक्ला, और दीप्ती शुक्ला को शिक्षा ,सामाजिक और रचनात्मक गतिविधियों से समाज को सुदृढ करने हेतु संगठन द्वारा पुष्प और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर संगठन अध्यक्ष वंदना ओझा के कार्यो की सराहना की गई ओर सदैव सहयोग का आश्वासन सदस्यों द्वारा दिया गया।

error: Content is protected !!