इटारसी। नाला मोहल्ला में एक व्यक्ति ने संपत्ति को लेकर हुए विवाद में अपने ही भांजे को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना शैलानी बाबा के पास की है जहां मकान में रहे रहे भांजे को मकान खाली नहीं करने पर उसके मामा ने चाकू के करीब दस वार करके घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शैलानी बाबा के पास नाला मोहल्ला के पास एक मकान को बेचने के बाद बद्रीप्रसाद दमाड़े ने मकान में रह रहे अपने भांजे शक्ति पिता किशन नागराज से मकान खाली करने को कहा। भांजे द्वारा मकान खाली नहीं करने पर शुक्रवार को दोपहर बद्रीप्रसाद ने विवाद करके मारपीट की और उस पर चाकू के वार कर दिए। शक्ति के पेट, कमर और हाथ में चोट आयी है। हमला करके बद्री मौके से भाग निकला और मोहल्ले के लोगों ने शक्ति को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है। अस्पताल में शक्ति का उपचार जारी है।