मार्च तक टारगेट पूरा नहीं तो रुकेगी वेतनवृद्धि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका में राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने राजस्व विभाग की एक बैठक ली। बैठक में सीएमओ अक्षत बुंदेला ने वसूली पर जोर दिया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक बीएल सिंघावने, सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव सहित राजस्व विभाग के मोहर्रिर मौजूद थे।
नगर पालिका के राजस्व विभाग को इस वर्ष एक करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य मिला है। राजस्व अमला अब तक 65 लाख रुपए की वसूली कर चुका है और मार्च तक लक्ष्य की पूर्ति होने के प्रति आश्वस्त है। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बैठक में कम वसूली पर नाराजी जतायी तो कर्मचारियों ने बताया कि चुनाव कार्य में ड्यूटी के कारण वसूली का कार्य प्रभावित हुआ है। हालांकि अमले ने मार्च तक टारगेट पूरा होने का भरोसा सीएमओ को दिलाया है। सीएमओ ने आगामी दो माह वसूली पर जोर देने के निर्देश दिए हैं।

टारगेट नहीं तो रोकेंगे वेतनवृद्धि
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने राजस्व शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा है कि यदि दिए गए लक्ष्य की पूर्ति नहीं होती है तो संबंधित कर्मचारी की एक वेतनवृद्धि रोकी जाएगी और फिर भी वसूली में सुधार नहीं किया तो निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है। करीब एक घंटे चली बैठक में राजस्व शाखा के कर्मचारियों ने कुछ परेशानियां भी गिनायी जिनके निराकरण का आश्वासन सीएमओ ने दिया है। दरअसल पिछले वर्ष राजस्व अमले ने 1 करोड़ 81 लाख रुपए की वसूली की थी, लेकिन इस वर्ष वे लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं और इसके पीछे चुनाव ड्यूटी को वजह बताया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी चुनावों में ड्यूटी न लगायी जाए तो वे लक्ष्य को पूर्ण कर सकते हैं।

error: Content is protected !!