भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री निवास में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज ध्वजारोहरण किया। सुरक्षा में तैनात 15वीं बटालियन की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री को सलामी दी। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने सचिवालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की सराहना की और उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय पाण्डे एवं सचिवालय तथा मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
शौर्य स्मारक पहुँचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शौर्य स्मारक पहुँचकर देश की रक्षा में प्राणों का बलिदान करने वाले अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। श्री नाथ लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के पहले शौर्य स्मारक गए और उन्होंने पुष्प-चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रमुख सचिव संस्कृति श्री पंकज राग उपस्थित थे।