इटारसी। बिजली विभाग में आज बूढ़ी माता सब स्टेशन और न्यास सब स्टेशन पर मानसून पूर्व मेंटेनेंस का कार्य किया इस दौरान बूढ़ी माता सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10:00 से 3:30 बजे तक और न्यास कॉलोनी सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही भीषण गर्मी में लाइट नहीं रहने से लोगों की घरों के भीतर हालत खराब हो गई जबकि 44 डिग्री सेल्सियस तापमान में गर्म लोहे के खंभों पर गर्म लू के थपेड़ों के बीच बिजली विभाग के कर्मचारी मेंटेनेंस का कार्य करते रहे।
उल्लेखनीय है कि बिजली विभाग ने आज 33 केवीए बूढ़ी माता लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया। मेंटेनेंस कार्य के चलते मालवीय गंज, गांधीनगर, नाला मोहल्ला, बैंक कॉलोनी, सूरजगंज, सोना सावरी नाका ,गणेश नगर कॉलोनी, एलआईसी ऑफिस एरिया, सिंधी कॉलोनी ,9 वी 13 वीं लाइन में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।